अच्छे स्वास्थ्य का महत्व सबसे अधिक है, इसीलिए हर परिस्थिति में सेहत का ध्यान रखें
पुरानी कहावत है, पहला सुख, निरोगी काया यानी स्वस्थ शरीर ही पहला सुख है। अभी कोरोना महामारी के दौर में हर एक व्यक्ति के लिए अपनी सेहत का ध्यान रखना पहली प्राथमिकता है। सेहत अच्छी रहेगी तो हम ठीक से जी पाएंगे और सभी सुख-सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे। अगर स्वास्थ्य ही ठीक नहीं रहेगा तो सुख-सुविधा की सभी चीजें व्यर्थ हो जाती हैं।
यहां जानिए ऐसे ही कुछ और कोट्स…
जब स्वच्छ और स्वस्थ होगा शरीर,
तब मिलेगा जानलेवा बीमारियों से छुटकारा।
सुबह शाम व्यायाम का नियम बनाओ,
स्वस्थ शरीर जीवन भर पाओ।
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही,
जीवन भर शरीर को सजा।
सबसे पहले यह जरूरी है ,
हर रोज स्वस्थ स्वास्थ्य की जंग जरूरी है।
स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दोगे तो,
अस्पताल में दिन बताओगे।
स्वस्थ रहेगा तन,
तो मस्त रहेगा मन।
धन से घर तो भर जाएगा,
लेकिन शरीर बीमारियों से जकड़ जाएगा।