सप्ताह के पहले सोमवार को किन लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ, किसे रहना होगा अलर्ट

0
491
Lord Shiva Chalisa

मेष – KING OF CUPS

जिन बातों की वजह से आप अधिक भावुक हो रहे थे, उन बातों को दूर रखकर परिस्थिति को जैसी है। वैसी देख पाना आपके लिए संभव हो सकता है। आपके द्वारा कोई कठोर निर्णय लिए जाने की वजह से परिवार के किसी व्यक्ति को दुख पहुंच सकता है। अपनी भावनाओं को काबू में रखकर परिस्थिति पर नियंत्रण लाने की कोशिश करें।

करियर : काम से संबंधित बातों में भावनात्मक होकर कोई भी निर्णय ना लें।

लव : पार्टनर के गैर जिम्मेदार बर्ताव के कारण आपका गुस्सा बढ़ सकता है।

हेल्थ : घुटने और पैर से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 2

वृषभ – EIGHT OF PENTACLES

आपके प्रयासों द्वारा आर्थिक परिस्थिति में आपको बदलाव नजर आएगा। काम के प्रति एकाग्रता बढ़ेगी। मित्र परिवार के साथ नाराजगी बढ़ सकती है। इसलिए उनके साथ कम से कम बातचीत रखने की कोशिश करें। काम से संबंधित हो रहे षड़यंत्र से दूर रहने की कोशिश करें।

करियर : काम की जगह वरिष्ठ अधिकारियों की मर्जी आप पर बनी रहने की वजह से सहकर्मियों में आपके प्रति जलन की भावना पैदा हो सकती है।

लव : भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करने के कारण रिलेशनशिप की प्रति ध्यान देना आपके लिए कठिन हो सकता है।

हेल्थ : अधिक देर बैठे काम न करें।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 5

मिथुन – QUEEN OF CUPS

काफी दिनों से कुछ बातें आपने मन में दबा के रखी हुई है। जिसका विस्फोट आज हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ व्यक्तिगत दायरे न बनाए रखने की वजह से आपको तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। परिवार में आप का महत्व कम हो रहा है। ऐसा आपको महसूस हो सकता है, लेकिन परिवार के लोगों की आप के प्रति नाराजगी भी क्यों बनी है, यह भी जानने की कोशिश करें।

करियर : काम से संबंधित बातों में जिम्मेदारियां बढ़ने की वजह से वरिष्ठों के प्रति नाराजगी बनी रहेगी।

लव : पार्टनर को अपनी व्यक्तिगत समस्याएं बताने की कोशिश करें।

हेल्थ : अधिक विचार के कारण सिर दर्द की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 4

कर्क – SEVEN OF WANDS

काफी सारी बातों में आपका ध्यान आज बट सकता है। किसी भी एक बात को पूरा ध्यान न देने की वजह से आपके ऊपर केवल तनाव बना रह सकता है। इसलिए एक-एक करके काम को खत्म करने की कोशिश करें।

करियर : व्यापार से संबंधित काम को पूरा करने पर ध्यान देना होगा।

लव : युवाओं को अकेलापन महसूस हो सकता है।

हेल्थ : योग्य खान-पान रखने से शरीर की ऊर्जा बनी रहेगी।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 5

सिंह – TWO OF PENTACLES

पैसों से संबंधित तनाव बना रहेगा जितनी आपकी आवक हो रही है, उतना ही आपका खर्चा होने के कारण पैसों का निवेश कर पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। फिर भी आ रहा पैसा आपके ऊपर बनी हुई तकलीफों को दूर कर रहा है। इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

करियर : नौकरी ढूंढने वालों को प्रयत्न में सफलता मिलेगी और नई नौकरी द्वारा आर्थिक उन्नति भी हो सकती है।

लव : पार्टनर का साथ ना मिलने की वजह से निर्णय लेने में कन्फ्यूजन हो सकता है।

हेल्थ : पेट से संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज ना करें।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 1

कन्या – THREE OF WANDS

जिन बातों का आपको काफी दिनों से इंतजार था उसके बारे में कोई खुशखबरी मिलेगी। परिवार के व्यक्तियों के साथ संबंध ठीक रहने की वजह से महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आपको उनका सहयोग भी प्राप्त होगा। यात्रा से संबंधित निर्णय लेते समय अपने सेहत का ध्यान रखना होगा।

करियर : विदेश में काम करने का मौका मिल सकता है। फिर भी परिस्थिति उतनी उचित नहीं है। इसलिए निर्णय लेते समय हड़बड़ी न करें।

लव : विदेश में स्थित रिश्तेदार द्वारा विवाह से संबंधित रिश्ता आपके लिए भेजा जा सकता है।

हेल्थ : त्वचा से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 8

तुला – NINE OF WANDS

आपका आसपास के किसी भी व्यक्ति पर विश्वास रख पाना मुश्किल हो रहा है, जिसके कारण चल रहे वाद विवाद भी बढ़ रहे हैं और आप किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस परिस्थिति को बदलने के लिए आपको मन में बसे डर को खत्म करने की आवश्यकता होगी। भूतकाल से निकलने की कोशिश करें।

करियर : व्यापार से संबंधित निर्णय लेते समय जागरूकता रखें। किसी के द्वारा आप को फंसाया जा सकता है।

लव : पूर्व प्रेमी के द्वारा आपको तकलीफ होने की संभावना बन रही है।

हेल्थ : अधिक चिंता के कारण माइग्रेन तकलीफ दे सकता है।

लकी कलर : मरून

लकी नंबर : 3

वृश्चिक – ACE OF CUPS

आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्वक बना रह सकता है। काम से संबंधित भागा दौड़ी कम होने की वजह से जीवन का आनंद उठा पाएंगे। जिन बातों को आप सीखने की कोशिश कर रहे थे या हॉबी से संबंधित नई बात को सीखने की आपकी इच्छा जागृत होगी।

करियर : हिलिंग से संबंधित काम करने वालों को अपने काम के काम की वजह से समाधान प्राप्त हो सकता है।

लव : पार्टनर के साथ बिताया वक्त आनंद दिलाएगा।

हेल्थ : सेहत ठीक होने के कारण सेहत को और बेहतरीन करने के प्रयास आपके द्वारा किए जा सकते हैं।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 9

धनु – SEVEN OF CUPS

जीवन के प्रति आपकी जितनी अपेक्षाएं है, उतनी मेहनत आप नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से आपके मार्ग में थोड़ी भी तकलीफ आती है तो आप तुरंत हार मान ले रहे हैं। जीवन मेंप्रगति और अधोगति दोनों भी आपके कर्मों द्वारा ही तय की जाएगी, इसलिए बेकार की बातों पर ध्यान ना देते हुए काम करते रहें।

करियर : वरिष्ठों द्वारा मिला हुआ वचन पूरा ना होने के कारण आपकी नाराजगी बढ़ सकती है।

लव : रिलेशनशिप से संबंधित बातों में ही अधिक उलझने के कारण आप बाकी बातों को नजरअंदाज कर सकते हैं।

हेल्थ : आंखों से संबंधित इंफेक्शन हो सकता है।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 2

मकर – PAGE OF SWORDS

मन में आ रहे विचारों को आप योग्य दिशा नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से आपके अंदर क्षमता होने के कारण भी अपनी क्षमता को योग्य तरीके से इस्तेमाल करना आपके लिए कठिन होगा। परिवार के व्यक्तियों द्वारा मिला मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी।

करियर : पारिवारिक व्यापार से संबंधित निर्णय खुद होकर ना लें।

लव : आपकी चंचलता पार्टनर के लिए तकलीफ का कारण हो सकती है।

हेल्थ : मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 8

कुंभ – TEN OF SWORDS

भविष्य से संबंधित केवल नकारात्मकता देखना आप की वर्तमान की कार्य क्षमता को कम कर रहा है। दूसरों पर अधिक निर्भरता दिखाने के कारण आपको तकलीफ तक का सामना करना पड़ेगा। आपके द्वारा बोली गई बातों को आप के खिलाफ कोई इस्तेमाल कर सकता है। जिसकी वजह से आप की मानहानि होगी।

करियर : पैसों से से संबंधित व्यवहार गलत होने के कारण मानसिक तनाव का सामना हो सकता है।

लव : जीवन में घट रही घटनाओं के कारण रिलेशनशिप की तरफ ध्यान दे पाना आपके लिए कठिन होगा।

हेल्थ : बढ़ते डिप्रेशन और एंग्जाइटी को दूर करने के लिए थेरेपी की आवश्यकता होगी।

लकी कलर : ग्रे

लकी नंबर : 3

मीन – SIX OF PENTACLES

व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की मदद मित्र परिवार में से कोई आपको कर सकता है, लेकिन उनके द्वारा मिली मदद को याद रखना होगा और वक्त पर पैसे की लौटाने की कोशिश करनी होगी, वरना संबंधों में कटुता आ सकती है।

करियर : ट्रेनिंग से से संबंधित काम करने वालों को नया कॉन्ट्रैक्ट मिल पाएगा।

लव : पार्टनर के प्रति लापरवाह रहना रिलेशनशिप से संबंधित तकलीफ बढ़ा सकता है।

हेल्थ : शुगर से संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज ना करें।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 6