हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस हफ्ते रहेंगे मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल जैसे बड़े पर्व

0
521
  • ज्योतिषीय नजरिये से भी खास रहेगा ये हफ्ता; सूर्य के राशि बदलने से शुरू होगा उत्तरायण और खरमास भी खत्म होगा

11 से 17 जनवरी के बीच में 3 बड़े पर्व और व्रत रहेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत शिव चतुर्दशी से होगी। वहीं, अगले दिन यानी मंगलवार को पौष महीने की भौमावस्या का संयोग बनेगा। इसके बाद पौष महीने का शुक्लपक्ष शुरू हो जाएगा। इन दिनों में लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे बड़े पर्व मनाए जाएंगे। सप्ताह के आखिरी में विनायक चतुर्थी व्रत रहेगा। इस तरह पूरा हफ्ता तीज-त्योहारों और पर्व वाला रहेगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता खास रहेगा। इन दिनों 14 तारीख को सूर्य राशि बदलकर मकर में आ जाएगा। जिससे उत्तरायण शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही खरमास भी खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही हर दिन शुभ मुहूर्त भी रहेगा। इस हफ्ते प्रॉपर्टी खरीदी के लिए 2, व्हीकल खरीदी के लिए एक और सगाई के 6 शुभ मुहूर्त रहेंगे। साथ ही 16 जनवरी को हर तरह की खरीदारी के लिए रवियोग भी रहेगा।

11 से 17 जनवरी तक का पंचांग

तारीख और वार – तिथियां – व्रत-त्योहार 11 जनवरी, सोमवार – पौष कृष्णपक्ष, चतुर्दशी 12 जनवरी, मंगलवार – पौष कृष्णपक्ष, श्राद्ध अमावस्या 13 जनवरी, बुधवार – पौष कृष्णपक्ष, स्नान-दान अमावस्या 14 जनवरी, गुरुवार – पौष शुक्लपक्ष, प्रतिपदा 15 जनवरी, शुक्रवार – पौष शुक्लपक्ष, द्वितीया 16 जनवरी, शनिवार – पौष शुक्लपक्ष, तृतीया, विनायक चतुर्थी व्रत 17 जनवरी, रविवार – पौष शुक्लपक्ष, चतुर्थी

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह

11 जनवरी, सोमवार – सगाई के मुहूर्त 12 जनवरी, मंगलवार – प्रॉपर्टी में निवेश या खरीदारी का मुहूर्त, सगाई के मुहूर्त 13 जनवरी, बुधवार – सगाई के मुहूर्त 14 जनवरी, गुरुवार – सगाई के मुहूर्त, सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जनवरी, शुक्रवार – वाहन खरीदी और सगाई के मुहूर्त 16 जनवरी, शनिवार – रवियोग, हर तरह की खरीदारी का मुहूर्त 17 जनवरी, रविवार – प्रॉपर्टी खरीदारी और सगाई के मुहूर्त