13 मई का टैरोकार्ड राशिफल:कर्क और कुंभ राशि वालों के लिए ठीक नहीं है दिन, 7 राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा गुरुवार

0
766
silhouette of tree near body of water during golden hour
Photo by Pixabay on Pexels.com
 
 
  • आज वृष, वृश्चिक और मीन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा दिन, परेशानियां दूर होंगी और काम भी पूरे होंगे

13 मई, गुरुवार को टैरोकार्ड के मुताबिक 2 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं है। वहीं, 7 राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा। टैरोकार्ड रीडर प्रणिता देशमुख का कहना है कि आज कर्क राशि वाले लोगों के लिए मानसिक तनाव और बेचैनी वाला दिन रहेगा। साथ ही कुंभ राशि वाले लोगों को पैसों के लेन-देन में गलती होने से नुकसाान हो सकता है। इनके अलावा मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु और मकर राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आज के टैरोकार्ड का इशारा है कि वृष, वृश्चिक और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इन 3 राशि वालों के काम पूरे हो जाएंगे।

टैरोकार्ड रीडर प्रणिता देशमुख के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – KING OF WANDS – अपने अंदर के बढ़ते हुए गुस्से को काबू में रखना होगा क्योंकि आपके द्वारा बोली गई बातें भले ही सच हो लेकिन कड़वी होने के कारण हो रहे विवादों में और गंभीरता पैदा कर सकती है। किसी ना किसी प्रकार की बाधा संबंधित चिंता आपको सताती रहेगी। अपने आप को शांत रखने की कोशिश करें।
करियर: काम में मन ना लगने के कारण खुद के ऊपर का विश्वास कम होगा और चिड़चिड़ापन भी बढ़ेगा।
लव: बातों को सुलझाने की बजाय उनके प्रति उनको दूर्लक्षित करना आपके लिए भविष्य में बड़ी तकलीफ पैदा कर सकता है।
हेल्थ: नींद पूरी ना होने के कारण बेचैनी महसूस हो सकती है।
लकी कलर: पीला, लकी नंबर: 1

वृष – ACE OF SWORDS – जो भी काम आज आपके द्वारा लिया जाएगा उसे आप पूरा करेंगे और उसी संबंधित प्रगति भी आपको तुरंत नजर आएगी। लोगों के द्वारा आपकी हो रही तारीफ आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी। आपके द्वारा हुए सभी कार्य का श्रेय आपको प्राप्त होगा।

करियर: विदेश में शिक्षण लेने की चाहत प्रबल हो सकती है लेकिन योग्य मार्ग उपलब्ध होने में और वक्त लगेगा।
लव: पार्टनर के साथ हो रहे विवादों को समाप्त करने के लिए योग्य व्यक्ति की मदद प्राप्त होगी।
हेल्थ: सर्दी जुकाम की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर: नीला, लकी नंबर: 4

मिथुन – TWO OF SWORDS – नकारात्मक बातों से दूर रहकर अपने काम पर अपना फोकस बढ़ाने की कोशिश करेंगे। परिवार संबंधित बातों को अधिक गंभीरता से लेने के कारण आपके अंदर बेचैनी उत्पन्न होगी लेकिन इसी के कारण परिवार संबंधित आपकी जिम्मेदारियों का अहसास भी आपको होगा।

करियर: करियर संबंधित लिए हुए निर्णय पर टिके रहें और अपने प्रयत्न जारी रखें।
लव: प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की बाधा आने के कारण रिलेशनशिप संबंधित क्या निर्णय लेना है इस बारे में सोच विचार किया जाएगा।
हेल्थ: गले और छाती संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर: सफेद, लकी नंबर: 7

कर्क – THREE OF SWORDS – खुद के द्वारा रखी अपेक्षाओं को पूरा न कर पाना आपके लिए तकलीफ का कारण बनेगा। मानसिक तनाव और बेचैनी दिन भर सताती रहेगी। मित्र के व्यवहार के कारण भी आपको मानसिक तकलीफ से गुजरना पड़ सकता है।

करियर: काम संबंधित बढ़ते बोझ को ठीक से ना निभाने के कारण आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है लेकिन आपको योग्य गुरुद्वारा प्रेरणा भी प्राप्त होगी।
लव: ना चाहते हुए भी परिस्थिति का अंदाजा लगाकर रिलेशनशिप को तोड़ने का निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है।
हेल्थ: खून संबंधित बीमारी तकलीफ देगी।
लकी कलर: लाल, लकी नंबर: 2

सिंह – JUDGEMENT – जितनी आप मेहनत लेंगे उतना ही फल आपको प्राप्त होगा। आपके आलस के कारण मिल रहे अवसर को आप खो रहे हैं। दूसरों की प्रगति को देखकर आपके अंदर इनसिक्योरिटी बढ़ सकती है अपने जीवन के प्रति अधिक ध्यान दें और अपनी प्रगति को किस तरह से बढ़ाया जाए इस बात का सोच विचार करें।

करियर: घर के कुछ व्यक्तियों के दबाव में आकर करियर संबंधित लिया हुआ निर्णय आप को बदलना पड़ सकता है।
लव: महिलाओं को अपने पार्टनर द्वारा मानसिक तकलीफ होने की आशंका बढ़ रही है।
हेल्थ: डायरिया और अपचन जैसी तकलीफ होगी।
लकी कलर: ऑरेंज , लकी नंबर: 4

कन्या – STRENGTH – आपके अंदर बढ़ते हुए अहंकार के बारे में जागरूकता आपको महसूस होगी जिसकी वजह से अहंकार को दूर करने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी। निजी रिश्तो में कुछ बदलाव नजर आ सकता है जिसके कारण रिश्तो का अवलोकन फिर से आपके द्वारा किया जाएगा।

करियर: दिन भर काम संबंधित व्यस्तता बनी रहेगी लेकिन काम का किसी भी प्रकार का तनाव आपके ऊपर हावी नहीं होगा।

लव: पूर्व प्रेमी के साथ के संबंधों को ठीक करने का प्रयास न करें।

हेल्थ: शरीर में बढ़ती हुई गर्मी तकलीफ दायक हो सकती है।

लकी कलर: हरा, लकी नंबर: 3

तुला – THE HERMIT – अधिक सोच-विचार करने के कारण आपको मानसिक थकान महसूस होगी। किसी भी बात में रुचि महसूस ना होने के कारण लोगों के साथ भी थोड़ी दूरियां ही बनाए रखना आजा पसंद करेंगे। आपके जनसंपर्क से परिवार की किसी व्यक्ति की समस्या का हल देने के लिए आज आप सक्षम रहेंगे।

करियर: काम संबंधित उत्साह बनाए रखना होगा। खुद के द्वारा हो रही गलतियों को सुधारने की कोशिश आप करेंगे जिसके कारण करियर में जल्दी ही प्रगति आपको नजर आएगी।
लव: पार्टनर को आपके मार्गदर्शन और सहायता की आवश्यकता हो सकती है।
हेल्थ: दातों संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर: पीला, लकी नंबर: 9

वृश्चिक – WHEEL OF FORTUNE – अपने प्रयत्न द्वारा नकारात्मक बातों को भी आप सकारात्मक बातों में बदल सकते हैं। आज हर किसी कार्य के लिए अधिक मेहनत लेनी होगी तभी आपको यश प्राप्ति होगी। जटिल समस्याओं को सुलझाने के लिए आप प्रयत्न बढ़ा सकते हैं।

करियर: विद्यार्थियों को आसानी से यश प्राप्त होगा।
लव: पार्टनर और आप जीवन को सुधारने के लिए मिलकर प्रयत्न करेंगे।
हेल्थ: सर दर्द और आंखों संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर: नीला, लकी नंबर: 1

धनु – SIX OF WANDS – मित्र परिवार के साथ फिर से एक बार वाद विवाद छिड़ सकते हैं। दूसरों के जीवन संबंधित जरूरत से अधिक बातों पर टिप्पणी ना करें। पुरानी बातों के बारे में बार-बार जिक्र होने के कारण लोगों के प्रति और खुद के प्रति भी आपको गुस्सा और नाराजगी महसूस हो सकती है।

करियर: काम संबंधित योग्य दिशा में प्रगति होने के लिए आपको जरूरी लोगों का साथ मिलेगा और प्रेरणा भी मिलेगी।
लव: पार्टनर द्वारा कुछ बातों को छुपाए जाने के कारण आपका पार्टनर पर से विश्वास कम होने लगे?
हेल्थ: घुटनों संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज न करें।
लकी कलर: हरा, लकी नंबर: 2

मकर – ACE OF WANDS – जीवन संबंधित कुछ बातों में भले ही नाराजगी महसूस हो रही हो लेकिन उनमें बदलाव आप अपने डर के कारण नहीं ला रहे हैं या आलस के कारण इस बात को जाने और उचित बदलाव लाने की कोशिश करें।

करियर: थोड़ी मेहनत में अधिक यश प्राप्ति की अपेक्षा रखना आपके लिए तकलीफ का कारण बन रहा है।
लव: पार्टनर के द्वारा आपके जीवन संबंधित सभी अपेक्षाएं पूरी होंगी।
हेल्थ: शरीर पर इंफेक्शन या एलर्जी के कारण तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर: गुलाबी, लकी नंबर: 4

कुंभ – TEN OF PENTACLES – परिवार के साथ दूरियां महसूस होने के कारण आपको अकेलापन अधिक सताएगा। इन दूरियों को मिटाने के लिए आपको अपने अहंकार को छोड़कर कोशिश करनी होगी क्योंकि जितनी नकारात्मक परिस्थिति आपको लग रही है, इतना तनाव रिश्तो में है नहीं।

करियर: पैसों के व्यवहार संबंधित गलती होने के कारण आज आपका नुकसान हो सकता है।
लव: पति पत्नी के बीच के संबंध सुधारने लगेंगे।
हेल्थ: शरीर की इम्यूनिटी कम होगी जिसके कारण छोटी बीमारियों की वजह से भी बड़ी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर: लाल, लकी नंबर: 3

मीन – PAGE OF PENTACLES – निजी जीवन संबंधित जिन बातों में बदलाव आप देखना चाह रहे थे उन में थोड़ी प्रगति नजर आएगी। अपने प्रयत्नों को जारी रखना होगा। किसी मित्र के द्वारा आपको सहायता प्राप्त हो सकती है जिसके कारण हो रही तकलीफों से छुटकारा मिलेगा साथ ही में मानसिक शांति भी प्राप्त होगी।

करियर: युवाओं की रुचि व्यापार में अधिक रहेगी।
लव: अपने अहंकार और कटु वाणी के कारण आप पार्टनर को दुखा सकते हैं।
हेल्थ: शरीर पर लगी चोट को ठीक होने के लिए वक्त लग सकता है इसलिए उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।
लकी कलर: नीला, लकी नंबर: 4