Raksha Bandhan 2020 | Raksha Bandhan Shubh Muhurt | Wishes, Message, Images, WhatsApp Status
देशभर में आज भाई बहन का त्योहार यानी रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों को राखी बांधेंगी और लंबी उम्र की कामना करेंगी। वहीं भाई बहन की उम्रभर रक्षा करने का वचन देगा।
बहनें साल भर इस त्योहार का इंतजार करती हैं ताकि भाई की कलाई पर राखी बांध सकें. भाई और बहनों में चाहे कितनी भी नोंक-झोंक हो लेकिन दोनों के मन के एक दूसरे के प्रति बेहद स्नेह होता है. यही वजह है कि बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ जब कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी पूरे जीवन भर के लिए उसकी सुरक्षा का वचन लेता है.
प्यार के इस पर्व पर इस बार कोरोना काल का ग्रहण कुछ भारी पड़ सकता है क्योंकि इस बार कुछ भाई राखी बंधवाने बहन के पास नहीं जा पाएंगे. लेकिन बहनों का प्यार इसपर भी भारी है क्योंकि उन्होंने अपनी राखी पहले ही कुरियर से भेज दी है.
ऐसे में आप इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को इन व्हट्सएप (Happy Raksha Bandhan Whatsapp Wishes) , ई कार्ड्स (Happy Raksha Bandhan E Cards) और इमेज (Happy Raksha Bandhan Images) अंदाज में राखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं….
आज राखी बांधने के शुभ मुहूर्त हैं –
सुबह 9 से 10.30 बजे तक शुभ, दोपहर 1.30 से दोपहर 3 बजे तक चंचल, दोपहर 3 से शाम 4.30 बजे तक लाभ, शाम 4.30 से शाम 6 बजे तक अमृत, शाम 7.03 से रात 8.33 बजे ।
वहीं सुबह 10.50 से 12.30 तक अभिजीत मुहूर्त बताया गया है। भारतीय धर्म ग्रंथों में भी राखी का महत्व बताया गया है।
राखी बांधते समय बहनें इस मंत्र का उच्चारण करें तो भाई की आयु में वृद्धि होती है’
“येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वांमनुबध्नामि, रक्षे मा चल मा चल।।”
इन पंक्तियों का अर्थ यही है कि जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली राजा बलि को बांधा गया था उसी सूत्र से मैं आपको बांध रहा हूं। आप अपने वचन से कभी विचलित न होना।
रक्षाबंधन के खास दिन इन Wishes, Message, Images, WhatsApp Status से करें विश
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता। अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। | राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार। बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार। Happy Raksha Bandhan | आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी। रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं |
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी। भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी। Happy Raksha Bandhan | आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है। उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं। Happy Raksha Bandhan |
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है। | भाई बहन का रिश्ता खास होता है, यह खून के रिश्तो का नहीं है, प्रेम का मोहताज होता है। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं | अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं, बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं। लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से, पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं |
Raksha Bandhan 2020 | Raksha Bandhan Shubh Muhurt | Wishes, Message, Images, WhatsApp Status