Synopsis
कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है,- hasya kavita Kavi
कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है,
कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच
देता है,
मिले गर भाव अच्छा जज भी कुर्सी बेच
देता है,
तवायफ फिर भी अच्छी है के वो सीमित है
कोठे तक,
पुलिस वाला तो चौराहे पे वर्दी बेच
देता है,
जला दी जाती है ससुराल में अक्सर
वही बेटी,
जिस बेटी की खातिर बाप किडनी बेच
देता है,
कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है
जिस पर,
बना कर
विडियो उसकी वो प्रेमी बेचदेता है,
ये कलयुग है कोई भी चीज नामुमकिन
नहीं इसमें,
कलि, फल, पेड़, पोधे, फुल माली बेच
देता है,
जुए में बिक गया हु मैं तो हैरत क्यों है
लोगो को,
युधिष्ठर तो जुए में अपनी पत्नी बेच
देता है,
कोयले की दलाली में है मुह काला यहाँ सब
का,
इन्साफ की क्या बात करे इंसान ईमान
बेच देता है,
जान दे दी वतन पर जिन बेनाम
शहीदों ने,
इक हरामखोर आदमखोर नेता इस वतन
को बेच देता है ||
– ऋषभ पांडेय
कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है,- hasya kavita Kavi