मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है – Poem on Desh bhakti in Hindi

0
667
Poem on Desh bhakti in Hindi


1 Poem on Desh bhakti in Hindi – मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है

Desh Bhakti Poetry

मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है – Poem on Desh bhakti in Hindi :

आज भले ही हमारा देश स्वतंत्र है मगर लोगों को देश प्रेम छोड़ने की जरुरत नहीं हैं. क्योंकि हमारा अस्तित्व हमारे वतन हमारी भूमि से ही हैं. हम जो कुछ है इसकी बदौलत हैं.

इतिहास में जयचंद और मीर जाफर भी हुए है और आज भी हैं भले ही हम सीमाओं पर जाकर अपने वतन के बाहरी दुश्मनों का मुकाबला न कर सके, मगर घर में रहकर भी इन सापों के फन तो कुचले जा सकते हैं. एक आक्रामक कट्टर देशप्रेमी का स्वदेश प्रेम कभी सोता नहीं है क्योंकि सोया हुआ प्रेम तो महज एक दिखावा होता हैं.

ये कविता हमें जागृत करती है और उन देशद्रोहियों से संभलकर रहने का सीख़ प्रदान करता है।


————————–मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है—————————–


मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है ,
चोरों के संग पहरेदार नज़र आते है

ये अंधेरा कैसे मिटे , तू ही बता ऐ आसमाँ ,
रोशनी के दुश्मन चौकीदार नज़र आते है

हर गली में, हर सड़क पे ,मौन पड़ी है ज़िंदगी ,
हर जगह मरघट से हालात नज़र आते है

सुनता है आज कौन द्रौपदी की चीख़ को ,
हर जगह दुस्सासन सिपहसालार नज़र आते है

सत्ता से समझौता करके बिक गयी है लेखनी ,
ख़बरों को सिर्फ अब बाज़ार नज़र आते है

सच का साथ देना भी बन गया है जुर्म अब ,
सच्चे ही आज गुनाहगार नज़र आते है

मुल्क की हिफाज़त सौंपी है जिनके हाथों मे ,
वे ही हुकुमशाह आज गद्दार नज़र आते है

खंड खंड मे खंडित भारत रो रहा है ज़ोरों से ,
हर जाति , हर धर्म के, ठेकेदार नज़र आते है

–  ऋषभ पांडेय

1 Poem on Desh bhakti in Hindi – मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है


Poem on Desh bhakti in Hindi - मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है

Patriotic Poems More

मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है – Poem on Desh bhakti in Hindi आपको कैसा लगा कमैंट्स में अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें । धन्यवाद।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल (Guest Post), कोई संस्मरण या अपने अनुभव जो भी जानकारी साझा करना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करे (shubhvani.info@gmail.com)। अच्छे लेखन को आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित किया जाएगा । धन्यवाद।