Synopsis
मैंने जीना सीख लिया है- hasya kavita on politician
मैंने जीना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
भरी सभा मे भ्रष्टाचार उन्मूलन पर भाषण भी दिया है
फिर आसपास के भ्रष्ट आचरण मे खुद को संलिप्त किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
भरी खचाखच ट्रेन मे मैंने घूस खिलाकर सीट लिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
फ्रीडमफाईटर के कोटे से मैंने पेमेंट सीट लिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
सडक दुर्घटना मे घायल इंसान की ओर बस पीठ किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
चौराहे पर चीरहरण होती अबला की चीख को मैंने सहज अनसुनी किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
बॉस के आगे पीछे जाकर उनकी हाँ मे हाँ यूँ मिलाकर
उनके टॉमी को टहलाकर उनके घर की सब्जी लाकर
उनका भी दिल जीत लिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
सहकर्मी के काम का क्रेडिट गाहे बगाहे ले ही लिया है
उगते सूरज को सलाम कर डूबते सूरज की अवहेलना कर
अपना उल्लू सीधा किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
पहले मै दिमाग के बजाय दिल से सोचा करता था
मेरा ज़मीर मुझे बार बार यूँ कोंचा करता था
अन्तरात्मा की उस आवाज़ को मैने दबा दबा कर सील किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
पहले मै दूसरोँ के दुख मे दुखी था दूसरोँ के सुख मे सुखी था
बाद मे मै अपने दुख मे दुखी और अपने सुख मे सुखी हुआ
आज मै दूसरोँ के दुख मे सुखी और दूसरोँ के सुख मे दुखी हूँ
यह परिवर्तन आत्मसात किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
खून, रेप, एक्स्टॉर्शन के दर्जनो केस हैँ जिस गुण्डे पर
चुनाव जिताकर उसी व्यक्ति का सार्वजनिक संमान किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
खुद को जो भगवान कहलवाते ब्लैक को व्हाईट करना सिखलाते
ऐसे पाखंडी बाबाओँ का चरणामृत भी पी ही लिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
परिवार नियोजन की मह्त्ता पर नौजवानो आह्वान किया है
फिर नौ बच्चोँ के सूने घर मे दसवेँ का भी सृजन किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
नशाबंदी के कई मोर्चोँ पर पदयात्राओँ मे भाग लिया है
फिर थकान मिटाने के लिये व्हिस्की का मात्र दो पैग पिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
शाकाहारी भोजन के फायदोँ पर सबका, मैंने ध्यानाकर्षण किया है
घर जाकर फिर बटर चिकन का जी भर कर सेवन भी किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
जन्म देने वाले माता पिता का बीमारी मे भी तिरस्कार किया है
फिर श्राध मे उनकी बडी श्रद्धा से तगडा प्रीतिभोज दिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
दहेज विरोधी कानून का भरपूर समर्थन मैंने किया है
बेटे की शादी मे मात्र बंगला और मर्सीडीज़ लिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
अंग्रेजी का घोर विरोध कर हिंदी का प्रचार किया है
बेटे को केम्ब्रिज़ मे चुपके से दाखिला किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
वंशवाद की बेल की आलोचना मैंने तो भरपूर किया है
फिर बैक डोर से बागडोर बेटे के हाथोँ सौँप दिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
बेटी बचाओ आंदोलन मे खुद को पूरी तरह से झोँक दिया है
घर मे पैदा बेटी को चुपके से,,,, दूध के भगोने मे डुबो दिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
सर्वधर्म समभाव का नारा मैंने तो चंगा ही दिया है
आवश्यकता पडी तो शहर मे साँप्रदायिक दंग़ा भी किया है
क्या जीना इसी को कहते हैँ?
यदि जीना इसी को कहते हैँ तो मैंने जीना सीख लिया है
क्या आपने जीना सीख किया है?
– अमरनाथ मूर्ती
मैंने जीना सीख लिया है- hasya kavita on politician